Agar aap ne kisi ko Worng email send kar diya hai? ऐसे रोकिए

1/28/2018 06:44:00 am 0 Comments

जीमेल पर गलत ईमेल भेज दिया? ऐसे रोकिए

Worng email

Hii friend इस बार हम आप के लिए एक important artical ले कर आऐ हैं। कितनी ही बार हम ईमेल भेज देते हैं और उसके बाद जाकर याद आता है कि उसमें कुछ गड़बड़ हो गई या किसी की जगह किसी और को ईमेल भेज दिया। ऐसे वक्त ख्याल आता है कि काश ऐसा हो सकता कि हम गलत ईमेल को रोक सकते। जीमेल में आप ऐसा कर सकते हैं। हालांकि, बहुत लोगों को इसकी जानकारी नहीं है। जीमेल यूजर्स ईमेल भेजने के कुछ समय तक अपने मेल को रोक सकते हैं। बस सेटिंग्स में जाकर इस फीचर को ऐक्टिवेट करने की जरूरत है। और इस कि जानकारी हम आप को देने जा रहे हैं आगे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें और गलत मेल भेजे जाने से रोकें...

जीमेल खोलिए। अपनी स्क्रीन में दाईं तरफ ऊपर बने गियर बटन को क्लिक करें। यह गियर बटन आपकी गूगल प्लस प्रोफाइल इमेज के ठीक नीचे दिखाई देता है। इसके ड्रॉपडाउन मेन्यू में से सेटिंग्स चुनिए।

अब आपके सामने कई सारे टैब्ड ऑप्शन होंगे। इनमें से 'Labs' को चुनें और नीचे तक स्क्रॉल करें।

नीचे से तीसरे नंबर पर आपके पास 'Undo Send' का ऑप्शन आएगा। इसे इनेबल कर लें।

दाईं तरफ से स्क्रीन नीचे की ओर स्क्रॉल करें और सेव चेंजेस बटन पर क्लिक करें। लेकिन प्रक्रिया अभी खत्म नहीं हुई है, बाकी है...

सेव चेंजेस पर क्लिक करने के बाद, आप इनबॉक्स पर फिर से पहुंच जाएंगे। पहला स्टेप दोहराएं और सेटिंग्स के ऑप्शन पर जाएं।

आपके सामने डिफॉल्ट 'जनरल' टैब खुलेगा। टैब में नीचे स्क्रॉल करें और लगभग बीच में आपको 'Undo Send' का ऑप्शन मिलेगा। इसपर टिक मार्क लगा होगा जिससे पता चलता है कि आपका पहला ऑप्शन सेव है। इस टिक मार्क के ठीक नीचे आप खुद चुन सकते हैं कि एक भेजे गए मेल को रोकने के लिए 5 सेकंड से लेकर 30 सेकंड तक कितना समय चाहिए।
एक बार आपने अपना समय चुन लिया हो, तो नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और 'सेव चेंजेस' क्लिक करें। अब आप ऊपर तय किए गए समय तक अपना मेल रोक सकते हैं। और इस feature के through आप gmail पर कििसी को worng email करने से रोक सकते हैं

Agar aap ko hamara yah Artical pasand aya ho to share jarur kare 

What is HTML attributes with Example

1/27/2018 03:49:00 am , 0 Comments

HTML attributes Kya hai 

Html

जितने भी HTML tags होते है उन सबके attributes होते है। ये name और value के pair में लिखे जाते है। Attributes के द्वारा आप tags को अपने according configure कर सकते है। Attributes को हमेशा starting tag में define किया जाता है। इन्हे define करने का उदाहरण निचे दिया जा रहा था।
<tagName attrName="value">
some text here.
</tagName>

Attributes advanced configuration के लिए यूज़ किये जाते है। जैसे की आप default page background नहीं चाहते तो उसको अपने according change कर सकते है। ऐसे ही आप यदि default text color नहीं चाहते है तो उसे भी change कर सकते है। Attributes को यूज़ करना बहुत ही simple है। बस आपको पता होना चाहिए की कौनसा attribute किस जगह यूज़ करना है। आगे attributes से related एक simple उदाहरण दिया जा रहा है।
<html>
<head>
<title>myPage</title>
</head>

<body bgcolor="black">

<h1 style="color:pink"> Heading </h1>
<p style="color:yellow">
This is a paragraph. And you are learning html in Hindi.
</p>

</body>

</html> 

ऊपर दिए हुए example में 2 जगह attributes यूज़ किये गए है। सबसे पहले <body> tag में bgcolor attribute यूज़ करते हुए page का background color define किया गया है। जब आप default body tag यूज़ करते है तो page का background color white रहता है। लेकिन जैसा की मैने आपको बताया की आप attributes के द्वारा page और text आप अपने according configure कर सकते है। इस attribute के द्वारा आप जो background अपने page का रखना चाहते है वो रख सकते है। जैसे की मैने example में black दिया है।

दूसरा attribute paragraph tag में यूज़ किया गया है। ये style attribute है। इस attribute के द्वारा आप tag पर CSS (Cascading Style Sheet) apply कर सकते है। CSS के द्वारा advanced configuration किया जाता है, जिसके बारे में आप आगे पड़ेंगे। जैसे की आप देख सकते है style attribute के द्वारा CSS apply किया गया है। इससे text का color change किया जाता है। और ऐसा ही heading tag के साथ भी किया गया है।
Scope of attributes 

Attributes का scope उनके tags के according होता है। जिस tag के साथ आप जो attribute apply करते है वो उसी tag तक रहता है। जैसे की आपने body tag में style tag को यूज़ करते हुए text color red define किया है। Body tag पुरे page के लिए होता है इसलिए ये attribute पुरे page के text को red में show करेगा। लेकिन ऐसा तब तक ही होगा जब तक कोई body tag से छोटा tag text को दूसरे color में define नहीं करता है। जैसे की आप आगे चलकर किसी paragraph tag का color green define करते है। तो ये color body tag के color को override करेगा। और आपका ये paragraph green text में show होगा। इसका उदाहरण निचे दिया जा रहा है। इसे आप execute करवा कर देख सकते है।    

<html>
<head>
<title> myPage </title>
</head>

<body style="color:red">

Learn html in Hindi <br>
Lean html in Hindi in 2 days. <br>
Learn html in Hindi pdf.

<p Style="color:green">
This is some text here
</p>

</body>

</html> 
     
ऊपर दिए हुए उदाहरण में आप देख सकते है की paragraph का text color अलग से define किया गया है। ये body के text color को override करता है। HTML attributes को यूज़ करने की कुछ guide line होती है। जिनको follow करके आप attributes का बेहतर इस्तेमाल कर सकते है। इनके बारे में निचे दिया जा रहा है।

Guidelines for using HTML attributes 
  1. हमेशा attributes को lower case में define करे। 
  2. हमेशा attributes की values quotation mark में ही define करे। 
 Most Popular HTML attributes 

निचे आपको HTML में commonly यूज़ होने वाले attributes की list दी जा रही है।  

 Attribute Explanation  Example  

id  

HTML document में किसी tag को uniquely identify करने के लिए id attribute यूज़ किया जाता है। किन्ही 2 tags की id same नहीं हो सकती है।
   

<p id="mypara"> 

class 

ये attributes tags को अलग अलग class में categories करने के लिए यूज़ किया जाता है। बहुत से tags एक class के हो सकते है।

    

<h1 class="java"> 

title  

किसी tag का tittle देने देने के लिए title attribute यूज़ किया जाता है।  

<p title="Hello"> 

style 

इस attribute के द्वारा आप tag पर style rules apply कर सकते है।  

<p style="color:red






















अगर आप को हमारा यह Artical कैसा  लगा comments के द्वारा  जरूर बताऐ और इस आर्टिकल को शेयर करे 

HTML links kya hai aur kaise use kare

1/27/2018 02:19:00 am , , 0 Comments

HTML links kya hai aur kaise use kare

 

एक link ऐसा text या image होती है जिस पर click करते ही आप दूसरे page पर redirect कर दिए जाते है। जब भी आप किसी link पर अपना cursor ले जाते है तो वह एक clickable hand icon में convert हो जाता है। Links का उपयोग basically एक page से दूसरे page पर जाने के लिए किया जाता है। Links web की दुनिया की roads होती है।  

HTML में link create करने के लिए <a> tag यूज़ किया जाता है। इसे anchor tag भी कहा जाता है। इस tag के सबसे basic attributes href और target होते है। इन दोनों attributes के बारे में निचे बताया गया है। 

href 
इस attribute के द्वारा आप उस page का address define करते है जो आप link के click होने पर show  करना चाहते है।  

href = "page-Address"

target 
target - इस attribute के द्वारा आप वह frame define करते है जँहा पर आप page शो करना चाहते है। ये attribute optional होता है। यदि आप इसे define नहीं करते है तो page new tab में open होता है। इस attribute कि कुछ predefined values होती हिए जिन्हें आप युज कर सकते हैं। 

target = "frame-Name"
  • _blank - जब आप ये value define करते है तो आपका webpage new tab या window में open होता है। 
  • _self - जब आप ये value define करते है तो आपका webpage उसी tab या frame मे open होता है जिसमें link पर click किया गया था। 
  • _parent - ये value webpage को parent frame में open करती है। 
  • _top - इस value के द्वारा web page full document में open होता है। 
  • customFrame - आप खुद का भी कोई frame define कर सकते है। ऐसा करने पार webpage उसी मे open होगा।                  

Creating links in HTML 

जैसा की मैने आपको बताया की HTML के द्वारा link create करने के लिए आप <a> tag यूज़ करते है। यँहा पर में आपको इसे कैसे यूज़ करते है ये बताने वाला हूँ। आइये इस tag का normal structure देखते है।      

<a href="address-of-webpage> link-Name </a>

HTML में links create करने का complete उदाहरण नीचे दिया जा रहा है।
<html>
<head>
<title>Text Formatting</title>
</head>

<body>

<p>
Go to Google <a href="www.google.com">Click Here</a>
</p>

<p>
Go to Best Hindi Tutorials <a href="www.besthinditutorials.com">Click Here</a>
</p>

<p>
Go to Facebook <a href="www.facebook.com">Click Here</a>
</p>

</body>

</html> 

Configuring links 

Links को आप अपने page के according configure भी कर सकते है। जैसे की आप apply कर सकते है की जब भी कोई link पर mouse ले जाये तो उसका color green हो जाये और mouse हटाते ही red हो जाये। ये सब आप style tag के द्वारा कर सकते है। इसके लिए आप a के साथ condition colon लगाकर define करते है। इनके बारे में निचे दिया जा रहा है। इनका उदाहरण आप CSS वाली tutorials में देख सकते है।  

Condition Explanation  
a:linkइस condition में link first time web page पर show होती है।  
a:visitedइस condition में link पहले visit कि जा चुकी होती है।  
a:hoverइस condition में mouse पर cursor ले जाया जाता है।  
a:activeजब आप किसी link पर click करते है तो वह link active होती है।  

Aap ko hamara yah Artical kaisa laga comments ke through jarur bataye aur latest updates ke liye hamari site ko follow kare 

HTML formatting Tags with Example

1/27/2018 01:49:00 am 0 Comments

 HTML formatting Tags with Example


Hello friends हमने आपको अपने पिछले Artical मे HTML के बारे मे बताया था और अब html के artical को आगे बढाते हुए बात करते है HTML Formatting Tags 

HTML में कुछ tags सिर्फ text formatting के लिए provide किये गए है। इन tags का इस्तेमाल करते हुए आप web page पर text की presentation और position को control कर सकते है। जैसे की आप text को bold या underline कर सकते है। किसी text editor में आप ये काम एक button click से कर सकते है लेकिन HTML में इसके लिए आप tags यूज़ कर सकते है। कुछ common formatting type है जो आप text पर apply करते है उसकी list निचे दी जा रही है।
  • Bold
  • Italic
  • Underline
  • Marked
  • Superscript 
  • Subscript
  • Small
  • Deleted

HTML <b> tag   
HTML के द्वारा किसी text को bold करने के लिए <b> tag यूज़ किया जाता है। इसके लिए आप starting और ending tags के beech में text को लिखते है।
<b> This text will be bolded. </b>

HTML <i> tag  
HTML में किसी text को italic बनाने के लिए <i> tag यूज़ किया जाता है। 

<i> This text will be italic. </i>
   

HTML <ins> tag 
किसी text को underline करने के लिए <ins> tag यूज़ किया जाता है। 

<ins> This text will be underlined</ins>
   
HTML <mark> tag
यदि आप किसी text को highlight करना चाहते है तो उसके लिए <mark> tag यूज़ कर सकते है।  

<mark> This text will be highlighted </mark>
   

HTML <sup> tag
किसी text को super script करने के लिए आप <sup> tag यूज़ कर सकते है।
<p> This is normal text<sup> This will be super scripted </sup> This is normal again </p>
  

HTML <sub> tag 
अगर आप text को subscript में लाना चाहते है तो उसके लिए आप <sub> tag यूज़ करेंगे।   

<p> This is normal text <sub> This text will be subscripted </sub></p>

HTML <small> tag
यदि आप किसी text को दूसरे text से छोटा रखना चाहते है तो इसके लिए आप <small> tag  यूज़ कर सकते है। कई editors ऐसा text को highlight करने के लिए भी करते है। 

<p> Normal Text <small> Smal Text </small> </p>
    

HTML <del> tag
किसी tag को deleted शो करने के लिए आप <del> tag का इस्तेमाल कर सकते है। जब किसी tag को deleted शो करते है तो उस text के through line show होती है। 

<p> <del> This text will be deleted</del></p>


इसका एक complete उदाहरण निचे दिया जा रहा है।
<html>
<head>
<title>Text Formatting</title>
</head>

<body>

<p>
<b> This text will be bolded. </b>
</p>

<p>
<i> This text will be italic. </i>
</p>

<p>
<ins> This text will be underlined</ins>
</p>

<mark> This text will be highlighted </mark>

<p> This is normal text<sup> This will be super scripted </sup> This is normal again </p>

<p> This is normal text <sub> This text will be subscripted </sub></p>

<p> Normal Text <small> Smal Text </small> </p>

<p> <del> This text will be deleted</del></p>

</body>

</html> 

Styling HTML text 

Text को style करने के लिए जैसे की उसका color change करना या font family change करना आदि के लिए CSS को यूज़ किया जाता है। CSS एक बड़ा topic है। इसके बारे में आप बाद में पढ़ सकते है। यँहा पर सिर्फ आपकी समझ के लिए कुछ styles का इस्तेमाल बताया जा रहा है। इसके लिए आप Style tag यूज़ करते है। और एक CSS property और उसकी values देते है। 

Changing text color 
किसी भी tag के text का color change करने के लिए आप CSS की color property यूज़ करते है। और इसके बाद colon लगाकर color का नाम देते है। 
   
<p style="color:red">This text will be red. </p>

Changing font family 
Text की font family change करने के लिए आप font family property यूज़ करते है और value के रूप में font family का नाम देते है।
<p style="font-family:Arial"> This text will be in Arial </p>

Changing text size 
Text की size change करने के लिए आप font size property यूज़ करते है और value के रूप में जो size आप चाहते है वह देते है।
<p style="font-size: 45"> This size is changed by style tag. </p>

Changing text position 
Text की position change करने के लिए text align property यूज़ की जाती है और value के रूप में आप left, right या center pass कर सकते है।
<p style="text-align="center"> This position is change by style tag</p>

इसका उदाहरण निचे दिया जा रहा है।
<html>
<head>
<title>Text Formatting</title>
</head>

<body>
<p style="color:red">This text will be red. </p>

<p style="font-family:Arial"> This text will be in Arial </p>

<p style="font-size: 45"> This size is changed by style tag. </p>

<p style="text-align:center">
This position is changed by style tag.
</p>

</body>

</html>
अगर आप को ये artical पसंद आए तो हमें comments के through जरूर बताऐ और इस Article को social media पर Share करें

Chalti Movie Se Screenshot Kaise Le

1/27/2018 01:20:00 am 0 Comments

चलती मूवी से तस्वीरों ke screenshot कैसे ले



यह एक छोटी सी टिप है लेकिन जरूरतमंद के लिए बहुत काम की टिप है.आप विंडोज मीडिया प्लेयर पर मूवी चलाते समय मूवी से तस्वीरें सुरक्षित कर सकते हैं.आपको बस इतना करना है कि जब मूवी चल रही हो उस समय जहाँ से आपको तस्वीर लेनी हो वहां जल्दी से कीबोर्ड पर Ctrl+i यानि Ctrl और i को एक साथ दबाएँ. अब एक विंडो खुलेगी जिसमें आपको तस्वीर सेव करने को कहा जायेगा

अब तस्वीर को कोई भी नाम देकर save कर दें. इसी तरह आप चाहे जितनी तस्वीरें सुरक्षित कर सकते हैं,आपकी तस्वीरें my pictures के फोल्डर में स्टोर होंगी. आप open करके देख सकते है

इस Post को share करें

Online Mobile खरीदने के बेहतरीन फायदे आप के लिए

1/27/2018 01:00:00 am 0 Comments

आँनलाइन फोन खरीदने के बेहतरीन फायदे आप के लिए


Online shopping


Hello dosto आप सभी जानते हैं कि अब आपकी जरूरत की सारी चीजें ऑनलाइन उपलब्ध हैं. आप जब चाहें तब अपने घर पर बैठे-बैठे ही अपना सामान मंगवा सकते हैं. यानि कि आपको समान खरीदने के लिए दुकान में नहीं जाना पड़ेगा वल्कि सामान खुद आपके घर पर आ जायेगा.

तो अगर ये सुविधा हम सभी को मिल रही है तो इसका लाभ जरुर उठाना चाहिए. इसके लिए हम सभी के लिए कुछ महत्वपूर्ण वेबसाइट हैं जैसे कि Amazon, Flipkart Snapdeal इत्यादि.

ऑनलाइन खरीदने का सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि आपको अपने लिए बेस्ट चुनने के लिए प्रयाप्त समय होता है. आप लाखों सामानों में तुलना कर अपने लिए बेस्ट चुन सकते हैं.

मैं इस पोस्ट आप सभी को विस्तार से बताने जा रहा हूँ कि ऑनलाइन फ़ोन खरीदें के क्या लाभ हैं, और आपको फ़ोन ऑनलाइन क्यों खरीदनी चाहिए
बेहतर चुनने के लिए विशाल संग्रह 

जी हां, यदि आप अपने लिए एक बेहतर मोबाइल फ़ोन चुनना चाहते हैं तो इसके लिए आपके सामने एक विशाल संग्रह होता है जिसमे आप बारी बारी से तुलना कर अपने लिए बेस्ट फ़ोन को चुन सकते हैं.
जब हम कोई भी फ़ोन ऑफलाइन खरीदने जाते हैं तो हमारे पास एक लिमिटेड स्टॉक होता है और उन्ही सब में से चुनकर अपने लिए फ़ोन लेना होता है.
लेकिन ऑनलाइन में ऐसा कुछ भी नहीं है, आप हर एक कंपनी, ब्रांड, मॉडल इत्यादि को देख सकते हैं और उसके बारे में जान सकते हैं.
इसके अलावे अगर आप ऑनलाइन फ़ोन खरीदने जा रहे हैं तो इन्टरनेट पर बहुत सारे ऐसे वेबसाइट हैं जो किसी भी फ़ोन को दुसरे से तुलना कर के बताते हैं कि इनमे से कौन आपके लिए सही है. आप अपनी जरूरत अनुसार अपने लिए फ़ोन खरीद सकते हैं.

साथ ही, ऑफलाइन शौपिंग के लिए आपको घर से बाहर जाना पड़ेगा और फिर दूकान में जाकर आपको प्रोडक्ट चुनना होगा जो आपके समय का जयादा खपत करेगा.

लेकिन ऑनलाइन शौपिंग में आप घर बैठे ही अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ये सारीं चीजें कर सकते हैं जो आपके समय की काफी बचत करेगा.
बेहतरीन ऑफर्स 

जब आप कोई भी फ़ोन या सामान ऑफलाइन खरीदने जाते हैं तो शायद ही आपको कुछ डिस्काउंट या ऑफर दिया जाता है. लेकिन जब आप यही काम ऑनलाइन करते हैं तो अलग अलग वेबसाइट ऑफर्स लेकर आती रहते है जिससे आपको अच्छी खासी बचत हो जाती है.

इसके अलावे, कुछ वेबसाइट कुछ खास ऑफर भी निकालती है जैसे कि Sbi Debit Card पर 10% डिस्काउंट या Hdfc Card पर 15% Discount इत्यादि.

इस तरह आप घर बैठे अपने लिए एक अच्छा फ़ोन भी खरीद लेते हैं और अच्छी खासी बचत भी कर लेते हैं.
जल्द उपलब्ध होना 

हम सभी जानते हैं कि जब कोई फ़ोन लांच होता है तो यह सबसे पहले ऑनलाइन ही उपलब्ध होता है न कि ऑफलाइन. किसी भी नए फ़ोन को मार्किट में आपने में अच्छा समय लग जाता है. जबकि ऑनलाइन ये काफी जल्दी उपलब्ध हो जाता है.
अब तो हम सभी जानते हैं कि ज्यादातर अच्छे मोबाइल को ऑन्लाइन 'फ़्लैश सेल' के द्वारा बेचा जाता है जिसमे आपको एक निश्चित समय दिया जाता है और आपको उसी समयावधि में वो फ़ोन खरीदना होता है.
जब आप कोई भी फ़ोन ऑनलाइन खरीद लेते हैं तो आपको कुछ ही दिन के अन्दर ये फ़ोन आपके पास होता है और आप इसका आनंद उठा रहे होते हैं जबकि बाकि लोग अभी भी इसको मार्किट में आने का इंतजार कर रहे होते हैं.
आसानी 

ऑनलाइन खरीदारी का सबसे अच्छा आप्शन हमें लगता है वो है 'आसानी'.
जब हम कोई फ़ोन ऑफलाइन खरीदना चाहते है तो इसके लिए हमें अलग अलग ब्रांड के मोबाइल के लिए अलग अलग स्टोर पर जाना पड़ता है. जबकि ऑनलाइन में ऐसा कोई भी दिक्कत नहीं है.
आप ऑनलाइन खरीदारी में Amazon, Flipkart, Snapdeal इत्यादि पर घंटो तक अलग अलग ब्रांड के मोबाइल देख सकते हो और आप अपने लिए बेस्ट चुन सकते हो.
जब आप अपने लिए एक अच्छा सा फ़ोन खोज लेते हो तो इसके बाद आप किसी भी माध्यम से पेमेंट कर सकते हो जैसे कि Cod ( Cash On Delivery ), नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड इत्यादि.

लौटाना और पैसे वापस लेना भी आसान है 

जब आप कोई फ़ोन ऑनलाइन खरीदते हो और यदि आपको ये फ़ोन पसंद नहीं आता है या फिर इसमें कोई खराबी होती है तो इसे काफी आसानी से लौटा सकते हो और अपने पैसे वापस पा सकते हो.
इसके लिए आपको उसके वेबसाइट पर जाकर Return And Refund बाले आप्शन पर जाकर फॉर्म फिल करना होगा और कुछ ही दिनों में उस वेबसाइट का आदमी आपसे ये फ़ोन ले लेगा तथा आपके पैसे आपको वापस कर देगा उसी माध्यम से जिस माध्यम से आपने पेड किया था.
आप को यह Article कैसा लगा Comments के through हमें जारूर बताये और इस Article को share करें

अगर आप किसी भी गाड़ी की पूरी जानकारी अपने मोबाइल पर चाहते हैं तो ये Artical पूरा पढे

1/26/2018 10:19:00 pm 0 Comments

Hindi trick

Hi Friends, अगर आप भी किसी भी गाड़ी की पूरी जानकारी अपने मोबाइल पर चाहते हैं तो उसकी पूरी जानकारी इस Post में मैं आप सभी को दूंगा.

इसके लिए अगर आपके पास इन्टरनेट है तव भी ठीक है और नहीं है तव भी आप किसी भी गाड़ी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

दोस्तों, कई बार ऐसा होता है कि हम कोइ पूरानी गाड़ी दुसरे के यहाँ से खरीदना चाहते हैं तो हमें उसके बारे में जानकारी जरुरी होती है कि ये गाडी उसकी है या नहीं.

या फिर किसी भी वजह से हमें किसी भी गाड़ी के मालिक के बारे में जानना होता है तो हम इन तरीकों को अपना सकते हैं.

तो आइये जानते हैं कि किस तरह आप किसी भी गाड़ी की पूरी जानकारी जान सकते हो.
सबसे पहले मैं बता रहा हूँ वो तरीका जिसमे आपको इन्टरनेट होना जरुरी है क्योंकि इसके लिए आपको एक एप डाउनलोड करना होगा. तो आइये जानते हैं इसकी पूरी जानकारी
STEP 1. सबसे पहले निचे के लिंक से 'RTO Vehicle Information' App डाउनलोड कर लें.
STEP 2. इसके बाद इसे ओपन करें.
STEP 3. यहाँ पर आपको vehicle information सर्च करने का आप्शन होगा उस पर क्लिक कर दें.
STEP 4. इसके बाद आप यहाँ पर किसी भी गाड़ी का नंबर इंटर करें और फिर सर्च बटन पर क्लिक कर दें.

STEP 5. आपको तुरंत ही उस गाड़ी की पूरी जानकारी स्क्रीन पर शो हो जाएगी.

तो इस तरह आप ऑनलाइन किसी भी गाड़ी की जानकरी पा सकते हैं.
आइये अब जानते हैं कि बिना इन्टरनेट के कैसे किसी भी गाड़ी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

तो इसके लिए आप सभी को बता दूँ कि आपको एक नंबर पर गाड़ी का नंबर सेंड करना होगा और आपको तुरंत ही उस गाड़ी की सारी जानकारी दे दी जाएगी एक मेसेज के द्वारा.

STEP 1. सबसे पहले अपने मोबाइल के मेसेज बॉक्स में जाकर मोबाइल नंबर '7738299899' इतना लिखें.

STEP 2. इसके बाद मेसेज में लिखें 'VAHAN BR21PXXXX' और इसे फिर सेंड कर दें.

यहाँ पर ध्यान रखें की स्पेस सिर्फ VAHAN के बाद देना है और उसके बाद लगातार आपको गाड़ी का नंबर लिखना है.

आपको कुछ ही क्षणों में गाड़ी की पूरी जानकारी मेसेज के द्वारा प्राप्त हो जाएगी.
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे Social media पर Share kare