अगर आप किसी भी गाड़ी की पूरी जानकारी अपने मोबाइल पर चाहते हैं तो ये Artical पूरा पढे

1/26/2018 10:19:00 pm 0 Comments

Hindi trick

Hi Friends, अगर आप भी किसी भी गाड़ी की पूरी जानकारी अपने मोबाइल पर चाहते हैं तो उसकी पूरी जानकारी इस Post में मैं आप सभी को दूंगा.

इसके लिए अगर आपके पास इन्टरनेट है तव भी ठीक है और नहीं है तव भी आप किसी भी गाड़ी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

दोस्तों, कई बार ऐसा होता है कि हम कोइ पूरानी गाड़ी दुसरे के यहाँ से खरीदना चाहते हैं तो हमें उसके बारे में जानकारी जरुरी होती है कि ये गाडी उसकी है या नहीं.

या फिर किसी भी वजह से हमें किसी भी गाड़ी के मालिक के बारे में जानना होता है तो हम इन तरीकों को अपना सकते हैं.

तो आइये जानते हैं कि किस तरह आप किसी भी गाड़ी की पूरी जानकारी जान सकते हो.
सबसे पहले मैं बता रहा हूँ वो तरीका जिसमे आपको इन्टरनेट होना जरुरी है क्योंकि इसके लिए आपको एक एप डाउनलोड करना होगा. तो आइये जानते हैं इसकी पूरी जानकारी
STEP 1. सबसे पहले निचे के लिंक से 'RTO Vehicle Information' App डाउनलोड कर लें.
STEP 2. इसके बाद इसे ओपन करें.
STEP 3. यहाँ पर आपको vehicle information सर्च करने का आप्शन होगा उस पर क्लिक कर दें.
STEP 4. इसके बाद आप यहाँ पर किसी भी गाड़ी का नंबर इंटर करें और फिर सर्च बटन पर क्लिक कर दें.

STEP 5. आपको तुरंत ही उस गाड़ी की पूरी जानकारी स्क्रीन पर शो हो जाएगी.

तो इस तरह आप ऑनलाइन किसी भी गाड़ी की जानकरी पा सकते हैं.
आइये अब जानते हैं कि बिना इन्टरनेट के कैसे किसी भी गाड़ी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

तो इसके लिए आप सभी को बता दूँ कि आपको एक नंबर पर गाड़ी का नंबर सेंड करना होगा और आपको तुरंत ही उस गाड़ी की सारी जानकारी दे दी जाएगी एक मेसेज के द्वारा.

STEP 1. सबसे पहले अपने मोबाइल के मेसेज बॉक्स में जाकर मोबाइल नंबर '7738299899' इतना लिखें.

STEP 2. इसके बाद मेसेज में लिखें 'VAHAN BR21PXXXX' और इसे फिर सेंड कर दें.

यहाँ पर ध्यान रखें की स्पेस सिर्फ VAHAN के बाद देना है और उसके बाद लगातार आपको गाड़ी का नंबर लिखना है.

आपको कुछ ही क्षणों में गाड़ी की पूरी जानकारी मेसेज के द्वारा प्राप्त हो जाएगी.
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे Social media पर Share kare

Anonymous

Friends, if you like the information given on this site, then share this site on social media . Google

Comments (2)

Loading... Logging you in...
  • Logged in as
Nice post.
Enter text right here!यहां बहुत सारे खूबसूरत नजारे खोजे गए हैं https://dailynetupdate.blogspot.com

Post a new comment

Comments by