What is Custom Duty
What is
Custom Duty? Puri jankari Hindi me
Hello everyone, सबसे पहले तो हम
आपका स्वागत करते है और इसके बाद हम आपको इस artical के माध्यम से बताने वाले है
की Custom duty किसे कहते है custom duty की पूरी जानकारी हिंदी में
What is Custom Duty
दुनिया के अलग अलग देशो में
भिन्न भिन्न प्रकार के खनिज(Minral) पाए जाते है, इसलिए सभी देशो को किसी न किसी वस्तु
को आयत या निर्यात करना ही पड़ता है, जो वस्तु जिस देश में अधिक प्रमाण में होगी
उसे निर्यात(export) करना होगा, और जो
वस्तु कम होगी उसे वस्तु को आयत(import) करना होगा | और इसलिए अपने देश के नागरिको
का जीवन सहज बनाने और देश को प्रगति शील बनाने के लिए जब कोई देश किसी प्रोडक्ट
import करता है तब उस आयात की गयी वस्तु पर देश की सरकार Tax लगाती है वैसे ही
export पर भी टैक्स लगाया जाता है | विदेश से कोई वस्तु जब हम मगाते है तब उस
वस्तु पर हमारी सरकार जो कर डालती है यानि की tax वसूलती है उसी को Custom Duty
कहते है, यह एक प्रकार का परोक्ष कर(indirect tax) है, custom duty लगाने के
पीछे सरकार का धयेय यह है की देश की अर्ध्व्यव्स्था अच्छी बनी रहे जरुरी और गैर
जरुरी वस्तुओ का export और import control करना भी जरुरी होता है और इस लिए भी यह
टैक्स लगाना अनिवार्य है| और इस लिए वर्ल्ड में किसी भी वस्तु को import करते समय
यह tax लगाया जाता है तो चलिए हम आपको एक item का example लेकर बताते है की किसी
product में कितनी custom duty होनी चाहिए
Let, माना
assessable value Hair oil india me import karne ke liye
INR 500/-
तो Basic custom duty 12.5%
IGST Rate 18% और compensation cess
Nill
Calculate Total import duty Hair Oil
(A)
Basic Custom
duty: 12.5% of 500= INR 62.5/-
(B)
IGST: 18% of
(A.V +BCD) = 18% Of(500+62.5) = 18% of 562.5= INR 101.25/-
(C)
Compensation
Cess: 0% of A.V+ BCD =0% of 500+62.5= 0% of 562.5=0 nill
(D)
Total Taxes:
{(A)+(B)+(C)}= 62.5+101.25+0= INR 163.75
तो आप ऐसे ही किसी नही
प्रोडक्ट की custom duty पता कर सकते है और इसके साथ साथ यह भी पता लगा सकते है की
GST वगैरा लगाकर final tax कितना लग सकता है किसी भी item पर हमने आपको Hair Oil
का example दे कर समझाया है,
तो finally आपको hamara यह artical कैसा लगा कमेंट में जरुर बताये और हमारी letest update के लिए हमारी site को फॉलो करे